मोहनजोदड़ो का इतिहास
History of mahonjodaro
दुनिया मे अल्लाह ने ऐसी कोई चीज़ नही छोड़ी जिसे इंसान समझ व पढ़ नही सकता हो।
मोहनजोदड़ो शहर |
यह बात मोहनजोदड़ो शहर की हो रही हैं जिसे खोजे हुए (100 ) साल होने वाले है जिसे साफ़ सफाई और तरक़्क़ीयाफ्ता सभ्यता माना जाता है
मोहनजोदड़ो का खात्मा किन वजह से हुआ और ऐसा क्या हो गया था जो एकदम एक शहर खत्म हो गया था ?
इतिहासकार मोहनजोदड़ो की भाषा को आज तक नही पढ़ पाये है आज हमारे पास मोहनजोदड़ों सभ्यता (Civilization) की बहुत सारी निशानियां मौजूद हैं ।
जिससे एक सभ्यता को पूरी तरह समझा जा सकता है और समझाया भी जा सकता है हर इतिहासकार अलग अलग राय रखते हैं पर पुख़्ता तौर पर कोई भी नही बता पाया है के कैसे हुआ था ।
हम मोहनजोदड़ो शहर के बारे में ईश्वर की क़िताब (book of god) से कुछ जानकारी जोड़ पाये हैं जिससे हमें कुछ अहम सनदें मिली है जिसकी बुनियाद पर हम मोहनजोदड़ो शहर के ख़ात्मे के बारे में कुछ अहम तहक़ीक़ लिख रहे हैं -
( क़ुरआन मजीद के हवाले से )
अल्लाह ने अपनी किताब क़ुरआन में बहुत सारी सभ्यताओं के बारे में बताया है। हमने बहुत सारी सभ्यताओं को क्यों ख़त्म कर दिया क्यों हमने उनकी हर चीज़ को ख़त्म कर दिया। और क़ुरआन में कुछ सभ्यताओं (Civilization) के नाम भी बताये है
तहक़ीक़ करने पर कुछ सभ्यताओं के नाम भी मिले है जैसे
(ख़ुदा के अज़ाब की वजह )
हमने किसी बस्ती को बग़ैर इसके हलाक़ नहीं किया कि उसमे कोई डराने वाला (पैग़म्बर) नही भेजा हो। और नसीहत का हक़ अदा करने वाले मौजूद थे। और हम ज़ालिम ना थे
यक़ीनन जब उन्होंने ख़बरदार करने वालों की तंबीह और समझाने वालों कि नसीहत क़ुबूल ना कि और हमने उन्हें हलाक़ कर दिया, तो ज़ाहिर हैं के यह हमारी तरफ से उन पर कोई ज़ुल्म ना था । ज़ुल्म तो उस वक़्त होता जब उनको हलाक़ करने से पहले उन्हें समझा कर राहे रास्त पर लाने की कोई कोशिश ना कि गई होती
( क़ुरआन : 26, 208 ,209)
और कितनी ही बस्तियाँ हैं जिनको हमने हलाक कर दिया, उन पर हमारा अज़ाब रात को आ पहुँचा या दोपहर को जबकि वे आराम कर रहे थे, फिर जब हमारा अज़ाब उन पर आया तो वे इसके सिवा कुछ न कह सके कि वाक़ई हम ज़ालिम थे।
(क़ुरआन : 7, 4,5 )
इस बात से ज़ाहिर हो जाता है के एकदम से कोई शहर क्यों ख़त्म हो जाते हैं , इसका जवाब हमे अल्लाह की क़िताब क़ुरआन मजीद में मिलता है।
बेशक अल्लाह जालिमो की पकड़ करने वाला है
ReplyDeleteअल्लाह हमें इस अज़ाब से बचाये।
Delete